बुंदेली सेना ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट में नदी घाटों पर हवन पूजन सामग्री के विसर्जन हेतु कुण्ड निर्माण का कार्य ठेकेदार की हठधर्मिता से पिछले नौ महीनों से अटका हुआ है। नगर पालिका से टेंडर जारी होने के बाद भी ठेकेदार नें रुचि नहीं दिखाई, जिससे श्रद्धालुओं व स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि जनता की मांग पर जिला गंगा समिति की बैठकों में घाटों पर विसर्जन कुण्ड निर्माण की पहल की थी। कई
अधूरा पडा पयस्वनी नदी में पूजन सामग्री विसर्जन कुण्ड निर्माण कार्य |
बार सीएम पोर्टल पर शिकायत और प्रयासों के बाद नगर पालिका ने 9 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था। हालांकि, 9-10 महीने बीत जाने के बावजूद ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। महाकुंभ की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन व ठेकेदार की उदासीनता बनी हुई है। बुंदेली सेना ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर दोषी ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने व महिलाओं के लिए शौचालय, मुक्तिधाम कर्वी के सुंदरीकरण, घाट निर्माण, व रामघाट में गिर रहे नाले को रोकने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment