चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने मंगलवार को चौकी सरैया में मानिकपुर थाना, मारकुंडी थाना व बहिलपुरवा थाना के विवेचकों का अर्दली रूम किया। जिसमें लंबित विवेचनाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की व लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारण को निर्देश दिए। विवेचना में देरी के कारण पूछे व विशेष रूप से लंबित प्रार्थना पत्र, एनबीडब्ल्यू, बीडब्ल्यू, नोटिस तामिला, व वांछित/वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी पर चर्चा किया।
विवेचकों के साथ अर्दली रूम करते एएसपी |
एएसपी ने महिला संबंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। अर्दली रूम में सीओ प्रशिक्षु फहद अली, प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर दुर्ग विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक मारकुंडी शिवआसरे, थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह, चैकी प्रभारी सरैया रामअधार सिंह व अन्य विवेचकगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment