पंजाबी अकादमी व निर्बल विकास उत्थान समिति ने कराया कवि सम्मेलन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 8, 2025

पंजाबी अकादमी व निर्बल विकास उत्थान समिति ने कराया कवि सम्मेलन

जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी लखनऊ एवं निर्बल विकास एवं उत्थान समिति कौशांबी के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया। जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया अजेय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों से एक से एक युवा कवि बड़े मंच तक पहुंचते है। उहोंने अपने काव्य के माध्यम से उपस्थित लोगो को कविता के महात्म को बताया। कहा कि अंदर की मन में बैठी याचना बाहर निकलती है दबी हुई आवाज बाहर निकलती है। कवयित्री जगदीश कौर ने पढ़ा पता नहीं कि कितने गमो का बोझ उठायेगी कविता, इस बार मेरा पूरा स्नेह पायेगी कविता, मैं चाहती हूँ चांद सितारें रोशनी धूप लिखूं, पर कलम से मन भी व्यथा उतारेगी कविता। इसी बीच मशहूर कवि सरदार मनमोहन सिहं (तन्हा) ने पढ़ा नफरते मिलती है कैसे दिल मिलाकर देखले,

कवि सम्मेलन में मंचासीन अतिथि एवं काव्य पाठ करतीं कवियत्री।

तू किसी की राह से पत्थर हटाकर देख ले, दूसरो से पूछ कर क्यो फैसला करता है तूं, इक दिया तू भी मोहब्बत का जलाकर देख ले। प्रसिद्ध शायर फरमूद इलाहाबादी ने अपनी नज़्म में कहा तेरे इश्क में क्या से क्या हो गये हम, गजल नज्म थे मर्सिया हो गये हम, बुरा हो मोहब्बत का, नारियल से सुपारी, डली, छालिया हो गये। इलाहाबाद की मशहूर शायरा मिस्बाह इलाहाबादी ने अपने कलाम में पढ़ा फिर महकने लगे अब खागा के दर, तेरे दर पर सभी के कदम आ गये, लेके आखों में फिर अश्क ग़म आ गये, तुमने आवाज दी और हम आ गये। राधा शुक्ला, आयुषी त्रिपाठी, अमीर कौशांबी, शीवा कोरालवी, शामिल हुये निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के सचिव सैय्यद आफताब मेहदी ने कहां कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से समाज में एकता, सौहार्द का संदेश जाता है। कवि/कवयित्री को स्मृति चिन्ह, शाल देकर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार पाण्डेय उपजिलाधिकारी खागा, प्रगति मिश्रा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, बृज मोहन राय, क्षेत्राधिकारी खागा, अशोक कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी ऐरायां, रामचन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ खागा, धीरेंद्र बाजपेई, निरंजन सिंह, रोहित गुप्त, गीता सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत खागा, सुरेश कुमार सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत किशनपुर, देवहुती पाण्डेय अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत खागा भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages