विभागों व थानों पर पंचायत लगाए जाने का लिया निर्णय
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक में जहां विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वहीं निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय यात्रा पर जिले से बड़ी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ जिले के किसान जाएंगे। साथ ही समस्याग्रस्त किसानों के हित में विभागों व थानों पर पंचायत लगाई जाएगी। बैठक का आयोजन नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने की। उन्होने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में 28, 28 व 29 जनवरी को जनपद से बड़ी संख्या में किसान 27 जनवरी को चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन से जाएंगे। तीन दिवसीय किसान शिविर को सफल बनाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब किसानों
बैठक में भाग लेते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी। |
को जिस विभाग से परेशानी होगी उसी कार्यालय में किसान पंचायत लगाई जाएगी। इस समय जनपद के थानों में किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है इसलिए थानों पर भी किसान पंचायत होगी। जिसकी शुरूआत खागा थाने से की जाएगी। अन्ना जानवरों से किसान परेशान है। जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में बिजली की आपूर्ति किए जाने की भी मांग की गई। इस मौके पर प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, अंकित चौहान, दीपक गुप्ता, महेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, गुलाब यादव, मो0 मुश्ताक, डा. लल्लन, सोनू सिंह, राधेश्याम पासवान, बबलू सिंह, सर्वेश यादव भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment