अवैध तमंचा-कारतूस बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर जयकरन सिंह की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल की अगुवाई में दरोगा रामप्रीत सिंह की टीम ने चोरी की घटना का खुलासा कर एक चोर को चोरी की मोटरबाइक व एक मोबाइल तथा एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि दरोगा रामप्रीत सिंह ने आगामी महाकुंभ के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर चोर मोटरबाइक यूपी-27 बीई/1847 से आ रहा है। उसे अरवारा मोड़ रैपुरा पर रोककर उसका नाम-पता पूंछते हुए तलाशी ली गई। उसने नाम सुरेश चन्द्र उर्फ सोनू पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह रामाकोल रैपुरा बताया। जामा तलाशी से एक देशी तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पुलिस गिरफ्त में चोर। |
वाहन से सम्बन्धित कागजात मांगे, तो नही दिखा सका। मोटरबाइक के निरीक्षण में पीछे नम्बर प्लेट नही थी एवं आगे नम्बर प्लेट टूटी मिली। मोटरबाइक का चेचिस नम्बर ई-चालान एप्प में डालकर जांचा तो वाहन स्वामी का नाम फैजान पुत्र दीन मोहम्मद पता चला। वाहन के बारे में जानकारी की तो पता चला कि 23 नवम्बर 2024 को कालूपुर से बाइक चोरी हो गयी थी। इस बाबत कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज था। पकड़े चोर ने पूंछताछ में बताया कि वह साथी राजा उर्फ जागेश्वर व शिवम पटेल उर्फ शुभम पटेल उर्फ शिब्बू के साथ मिलकर कालूपुर में चोरी की थी। जो पहले पकड़े जा चुके हैं। बरामदगी के आधार पर मामले में धारायें बढाई गईं। अवैध तमंचा व कारतूस बाबत आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। टीम में दरोगा रामप्रीत सिंह, दरोगा जुबैर खां, सिपाही अंकित शुक्ला व सिपाही चालक पवन यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment