पैलानी तहसील में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस
बांदा, के एस दुबे । पैलानी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जे.रीभा और एसपी अंकुर अग्रवाल ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 105 शिकायती पत्रों में 13 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कहा कि शिकायती पत्र लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या को अधिकारी गंभीरता के साथ सुनें। पैलानी थाने के पिपरहरी गांव निवासी कमलेश देवी पत्नी स्व. प्रीतम सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे घर पर एक लाख नगद व जेवरात की चोरी हो गई है। 26 जनवरी को पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। एसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जसपुरा थाना की रहने वाली चुनुवादी पत्नी बाबा दिन प्रजापति निवासी अमारा ने शिकायती पत्र देकर बताया कि 27 जनवरी को रात में चोरों ने 56000 नगद व सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं। जसपुरा थाना प्रभारी को सूचना दी जिस पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया,
पैलानी तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम जे.रीभा व एसपी अंकुर अग्रवाल। |
न ही किसी भी प्रकार की पुलिस की मदद मिली है। तहसील में आकर मदद की गुहार लगाई है। वही पैलानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकिशोर पाल ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पैलानी तहसील 2014 में स्थापित हुई थी, तब से उप निबंधन कार्यालय स्थापित नहीं है, जिसके कारण पैलानी तहसील के लोगों को रजिस्ट्री बैनामा अन्य काम के लिए जाना पड़ता है, जल्द से जल्द बनवाया जाए वही पंकज गुप्ता पुत्र शंभू दयाल गुप्ता निवासी गौरी कला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्राथी के मोहल्ले में 200 मीटर तक की पाइप लाइन नही डाली है। 50 घरों में नलों का कनेक्शन नहीं दिया है, कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन आज तक पीने का पानी नहीं मिल सका है वही सबसे ज्यादा मामले राशन कार्ड के आए जो जिलाधिकारी ने तुरंत निस्तारण के लिए आदेश दिए। वहीं पैलानी तहसील में जिलाधिकारी जे. रीभा, एसपी अंकुर अग्रवाल, उप जिलाधिकारी पैलानी शशि भूषण मिश्र, तहसीलदार विकास पांडे, सीओ सौरभ सिंह जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी ने तिंदवारी ब्लॉक की शिकायतें मिलने पर तिंदवारी बीडीओ रमेश कुमार को फटकार लगाई। वहीं जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के बाद नजारत के सभी 9 रजिस्टर को चेक किया। वहीं जन सहयोग से बनने वाली तहसील परिसर में बाउंड्री का भूमि पूजन किया।
No comments:
Post a Comment