ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रियांशी ने मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 1, 2025

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रियांशी ने मारी बाजी

मलवां के डा. भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता

फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी तहसील के मलवां में डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज के मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिकाओं की साइकिलिंग स्पर्धा में कक्षा 10 की अंजली ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि प्रियांशी व प्रिया क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। बालकों की 400 मीटर दौड़ में राहुल, मोनू और कार्तिक ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम खेलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम ए ने टीम बी को हराकर

प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि।

विजय प्राप्त की। वहीं कबड्डी में टीम बी ने टीम ए को पराजित किया। खो-खो प्रतियोगिता में अनन्या की टीम विजयी रही। विजेता टीमों को युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी और भाजपा नेता अरुण शुक्ला ने पुरस्कृत किया। समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में भागीदारी से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि संज्ञानात्मक, संवेगात्मक, सामाजिक और नैतिक विकास भी होता है। इस प्रतियोगिता से क्षेत्रीय छात्रों में खेलों के प्रति उत्साह और टीम भावना को बढ़ावा मिला।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages