देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झांसी - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में 26वां माँ सरस्वती पूजन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस आयोजन में शांति कुञ्ज हरिद्वार के गायत्री परिवार के विद्वान वक्ता श्री भानू नीखरा, श्री शिवदयाल एवं श्री महेश राजपूत ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री दिनेश कुमार एवं मुख्य अतिथि डॉ. रघुवीर इरछैया द्वारा विधिवत सरस्वती पूजन से हुई। जैसा कि विदित है, फार्मेसी विभाग प्रतिवर्ष माँ सरस्वती पूजन का आयोजन करता है, जिसमें डी. फार्मा, बी. फार्मा एवं एम. फार्मा के सभी छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाता है। इस अवसर पर वर्तमान तकनीकी एवं मोबाइल युग में मानसिक एवं बौद्धिक विकास के महत्व पर विशेष चर्चा की गई। पूजन के उपरांत सभी को पांच प्रकार के फलों एवं पंचामृत का प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात सभी के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजन ने प्रसाद ग्रहण
किया। इस समारोह में विभागाध्यक्ष सहित फार्मेसी विभाग के सभी प्रतिष्ठित शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. पीयूष भारद्वाज, डॉ. सुनील निरंजन, डॉ. रामजी स्वर्णकार, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ. उपेंद्र शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. ऋषिकेश गुप्ता, डॉ. नंदलाल सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. आलोक माहोर, डॉ. निर्मला देवी, डॉ. रिजवाना खान आदि सम्मिलित थे। इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मचारीगण, जिनमें श्री कैलाश, श्री जितेंद्र, श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री अजय शुक्ला, श्री बृज किशोर, श्री माता प्रसाद, श्री छक्कू, श्री संतोष, श्री अरविंद, श्री दयाशंकर समेत अन्य विभागों के प्रतिष्ठित शिक्षक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। मंच एवं माँ सरस्वती जी का श्रृंगार श्री प्रमोद के द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील प्रजापति एवं छात्रों द्वारा किया गया, जबकि अंत में डॉ. विहंगेश कुमार दीक्षित ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के मन में नई ऊर्जा का संचार किया एवं उन्हें भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment