डॉ संदीप ने मधु को उपहार देकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की दी शुभकामनाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

डॉ संदीप ने मधु को उपहार देकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश की दी शुभकामनाएं

देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश, झांसी - संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और सदस्य का आगमन हुआ, लक्ष्मी गेट अंदर कलारी के समीप निवासी मधु जिनके पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं, अपनी भाभी भारती और भाई गुलाब एवं अन्य परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के संबंध में समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने मधु को बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया। और संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर उपहार में ट्रॉली बैग, 2 साड़ी, कंबल एवं अन्य  सामान देकर छोटी बहन के रूप में आशीर्वाद दिया। जब कोई भी सामाजिक सदस्य पिता और भाई या समाजसेवी के रूप में किसी बेटी बेटा के कार्य में आता है, तो यह वो भावनात्मक पल होते हैं। कि वहां पर आंसुओं के साथ-साथ भावनाएं हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ जुड़े जाती हैं, और वहां उस पल भगवान स्वयं विराजमान होते है, यह भावुक दृश्य आज संघर्ष सेवा समिति मधु को बेटी के रूप में विदा करते समय देखने को मिला वास्तविकता में बहुत पुण्य प्रताप किए हैं डॉ. संदीप सरावगी के मां-बाप ने जो बुंदेलखंड की भूमि पर संदीप सरावगी जैसे


समाजसेवी ने जन्म लिया। मधु ने कहा डॉक्टर संदीप भाई के रूप में मिले प्यार से मन प्रसन्न हो गया यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, और भावुक होकर रो कर भैया से गले लग गई। और बोली संदीप भैया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं भैया दीर्घायु हूं और सदा स्वस्थ रहें। वही डॉ. संदीप ने कहा आज की आधुनिकता को छोड़कर यदि हम किसी महिला को बहन या बेटी के रूप में देखते हैं और उसी अनुसार कर्म करते हैं तो समस्याओं में उन बहन बेटियों का आशीर्वाद काम आता है। इस अवसर पर  संदीप नामदेव, अरविंद यादव, रश्मि, नैंसी नामदेव, कमल मेहता, बसंत गुप्ता, अभिषेक सिंह, रवि, अनिकेत, निखिल, अरुण, हर्षित, दृगचंद्र चौधरी, बंदना, मास्टर मुन्नालाल, महेंद्र रायकवार, रूबी वर्मा, अनीता यादव, आनंद, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, ज्योति यादव, सूरज वर्मा, देवेंद्र सेन, राजू सेन, राकेश अहिरवार, अनुज प्रताप सिंह, राजीव रजक, सुशांत गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages