निःशुल्क मेडिकल कैंप में 45 मरीजों का किया परीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

निःशुल्क मेडिकल कैंप में 45 मरीजों का किया परीक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद की रहने वाली डॉ. अर्शी जमाल ने निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर 45 मरीजों का चेकअप कर उन्हें दवा मुहैया कराईं। अर्शी जमाल द्वारा लगातार शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर गरीब महिलाएं एवं बच्चों को होम्योपैथिक दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं। शहर के बाकरगंज की रहने वाली डॉक्टर अर्शी जमाल ने बताया कि हम लोग लगातार कैंप लगाकर उन महिलाओं व बच्चों का इलाज निःशुल्क इलाज करते हैं जो वास्तविक रूप में कमजोर हैं। डॉ. जमाल के पिता डॉ० अरशद जमाल होम्योपैथिक फिजीशियन हैं। इनके पिता द्वारा

मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करतीं डा. अर्शी जमाल।

भी निशुल्क कैंप लगाए जाते हैं। अपने पिता की मेहनत और गरीबों के प्रति इतना प्रेम देखकर डॉक्टर अर्शी जमाल ने भी ठाना है कि मैं भी गरीब लोगों की पूरी तरीके से सहायता एवं मदद करूंगी। अर्शी जमाल बीएचएमएस, राजस्थान से स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में होम्योपैथिक द्वारा सफल इलाज किया जाता है। निःशुल्क कैंप लगाकर उन्होंने अपने क्लीनिक पर 45 लोगों का निःशुल्क दवा वितरण किया।  बातचीत के दौरान डॉक्टर अर्शी जमाल ने बताया कि यह कैंप निशुल्क लगातार जारी रहेगा और गरीबों लोगों को वितरण और दवाई भी लगातार दी जाएगी। इस मौके पर डॉक्टर अर्शी जमाल एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages