नौ करोड़ 51 लाख से बनेगा म्यूजिकल फाउंटेन, लहरों का लुफ्त उठाएंगे नगरवासी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

नौ करोड़ 51 लाख से बनेगा म्यूजिकल फाउंटेन, लहरों का लुफ्त उठाएंगे नगरवासी

सदर विधायक के प्रयास से पर्यटन विभाग ने अवमुक्त की चार करोड़ 75 लाख की धनराशि

बांदा, के एस दुबे । नवाब टैंक स्थित आक्सीजन पार्क में 9 करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि से म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जाएगा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से पर्यटन विभाग की ओर से 4 करोड़ 75 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। जल्द ही नगरवासी सरोवर की लहरों का लुफ्त उठाएंगे। सदर विधायक ने पर्यटन मंत्री जी को पत्राचार कर आक्सीजन पार्क नवाब टैंक में म्यूजिकल फाउण्टेन बनाए जाने का आग्रह किया था। पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने पत्र के जरिए 14 फरवरी को इको टूरिजम के विकास सम्बन्धी योजना के

म्यूजिकल फाउंटेन बनने के बाद इस तरह से निकलेंगी पानी की धाराएं।

अन्तर्गत म्यूजिकल फाउण्टेन की स्थापना के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति महानिदेशक पर्यटन विभाग को प्रदान करते हुए रुपये 9 करोड़ 51 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की। 4 करोड़ 75 लाख धनराशि अवमुक्त की गई है। इस परियोजना के कार्य के लिए कार्यदायी सस्थान उत्तर प्रदेश पोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड होगी। आक्सीजन पार्क नवाब टैंक में प्रस्तावित इस म्यूजिकल फाउण्टेन में विभिन्न प्रोजेक्सन लाइट व लेजर लाइट के
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी।

जरिए पानी की सतह पर अद्भुत अक्रतियां उभरेंगी। फाउण्टेन से निकलने वाली पानी की धारायें संगीत के साथ बदलेगी। सदर विधायक ने बताया कि म्यूजिकल फाउण्टेन प्रोजेक्ट के पूर्ण होने से नगर वासियों को मनोरंजन के लिये एक नया स्थान मिल सकेगा। वहां पर सभी जनपदवासी साउण्ड एण्ड लाइट लेजर-शो का भरपूर आनन्द ले सकेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages