विचाराधीन बंदियों की रिहाई पर चर्चा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने बाल अपचारियों से बातचीत कर समस्याओं को सुना व त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण में श्रीमती नीलू मैनवाल, सचिव-अपर जिला जज ने बताया कि बाल अपचारियों को न्यायिक सहायता देने के लिए लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। जिला जज ने बाल अपचारियों को प्रोत्साहित करने के
![]() |
बाल अपचारियों के साथ अधिकारीगण |
लिए डायरी व कलम का वितरण भी किया। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद भारती, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, सीओ कर्वी राजकमल समेत अन्य मौजूद रहे। साथ ही अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में ऐसे विचाराधीन बंदियों की रिहाई को लेकर चर्चा हुई, जिनकी जमानत मंजूर हो चुकी है, लेकिन वे आर्थिक कारणों से रिहा नहीं हो सके। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी सहित अन्य मौजदू रहे।
No comments:
Post a Comment