भगदड़ में मारे व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रयागराज जनपद में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में मारे गए व घायल श्रद्धालुओं की सूची सरकार द्वारा जारी न किए जाने पर कांग्रेसियों ने गहरी नाराजगी का इजहार किया। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर भगदड़ में मारे गए व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी किए जाने के लिए सरकार को निर्देशित किए जाने की आवाज उठाई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान की अगुवई में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि प्रयागराज जनपद में महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया और महाकुंभ का आयोजन किया, लेकिन व्यवस्थाएं बेहतर नही की। जिसके चलते मौनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ के चलते
कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़े कांग्रेसी। |
भगदड़ मच गई। जिसमें कई श्रद्धालुओं को जहां अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं तमाम श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मारे गए श्रद्धालुओं व घायलों की सूची सरकार द्वारा जारी न किए जाने से परिवारीजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने राज्यपाल से मांग किया कि प्रदेश सरकार को अविलंब इस घटना में मारे गए व घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी किए जाने के निर्देश देने की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा, शेख एजाज अहमद, चौधरी मोईन राईन, बृजेश मिश्रा, संतोष कुमारी शुक्ला, आशीष गौड़ एडवोकेट, धनंजय सिंह एडवोकेट, हम्माद हुसैन, रवि प्रताप सिंह एडवोकेट, ओम प्रकाश, सै0 शहाब अली, चन्द्र प्रकाश लोधी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment