आजाद के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

आजाद के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

जनता दल युनाइटेड कार्यालय में आयोजित हुआ पुण्य तिथि कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर जनता दल युनाइटेड कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें नमन किया और पुष्पि अर्पित किए गए। इसी तरह जिला कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेसियों ने क्रांतिकारी को नमन किया। जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद होना आसानी नहीं है। युवाओं को आज भी उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आजाद 27 फरवरी 1931 को वह अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। देश की आजादी के लिए जब-जब अपना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के बारे में चर्चा होती है तो चंद्रशेखर आजाद का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। चंद्रशेखर आजाद का

जदयू कार्यालय में आजाद को नमन करते पदाधिकारी।

जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम चंद्रशेखर तिवारी था। कहा जाता है कि उन्होंने अपने बचपन में आदिवासियों से धनुष बाण चलाना सीखा था और उनका निशाना काफी पक्का था। इधर, जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पुण्य तिथि पर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू के अलावा अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages