डीएम जे. रीभा ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
ट्रैक्टर-ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएं
बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों से कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाए। बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाया जाए। ट्रैक्टर-ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप लगाया जाए। डीएम ने बाबूलाल चैराहा पर डिवाइडर बनाए जाने व ट्रैफिक लाइट के समय मे परिवर्तन कराए जाने के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में डीएम ने मार्गवार हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा की। सड़क मार्ग में होने वाली दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कोतवाली नगर उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्र्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। |
के लिए पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ई-रिक्शा के संचालन व जाम की समस्या को दृष्टिगत अकाल मार्ग बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिक संख्या में संचालित हो रहे ई-रिक्शा द्वारा जाम की समस्या के निदान के लिए के मुख्य चैराहों को जोड़कर ई-रिक्शा के लिए एकल दिशा मार्ग बनाये जाने के निर्देश परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट दो पहिया वाहनों के संचालन में पहनने तथा चार पहिया वाहन के संचालन मे सीटबेल्ट लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिना हेलमेट व नशे का सेवन कर वाहन संचालन करने वालों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को बांदा-तिंदवारी-फतेहपुर मार्ग में महोखर व तिन्दवारी में सड़क पर तत्काल मार्ग संकेतक छोटी स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एआरटीओ शंकर सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, पीटीओ समेत क्षेत्राधिकारी पुलिस, एनएचआई तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment