सीडीओ ने घाटों व मंदिरों में नियमित साफ-सफाई के दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

सीडीओ ने घाटों व मंदिरों में नियमित साफ-सफाई के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नियमित घाटों की साफ-सफाई कराई जाए एवं कूड़ा का उठान अवश्य कराया जाए। श्री बांके बिहारी गंगा सरोवर की प्रकाश व्यवस्था व नियमित साफ-सफाई कराये। उन्होंने कहा कि पक्का घाट भिटौरा जो जर्जर हो गए भवन में जर्जर/ख़राब का बोर्ड लगवा दिया जाए। साथ ही महंत व पुजारी को अवगत भी करा दे। बलखंडी घाट में सेतु निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था के अधिशाषी अभियंता बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ईदृवेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की

जिला गंगा समिति की बैठक लेते सीडीओ पवन कुमार मीना।

कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करे साथ ही कपड़े/जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अलग-अलग सुखा व गीला संवेदनशीलता के साथ कराते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार कराये साथ ही रिपोर्ट से भी अवगत कराए। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से कराये साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए जो एजेंसी सम्बद्ध है कि सूची अधिशाषी अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, साथ ही निजी संस्थानों का निरीक्षण भी करे और कृत कार्यवाही की मासिक रिपोर्ट से अवगत कराए एवं जो संस्थान जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही न पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। जिन नगर पंचायतों में एमआरएफ सेन्टर बन गए है और विद्युत संयोजन नहीं है जल्द से जल्द विद्युत संयोजन करा ले। आगामी वर्षाकाल में रोपित किए जाने वाले पौधों की कार्ययोजना बनाई जाए साथ संबंधित विभागों को जो लक्ष्य आवंटित किया गया है के सापेक्ष भूमि का चिन्हांकन कर गड्डे की खुदाई का कार्य करा ले। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने-अपने ब्लॉक में आगामी वर्षाकाल में पौधारोपण के लिए सरकारी भूमि को चिन्हित कर रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों का बायोडायवर्सिटी रजिस्टर अभी तक नहीं बना है तो निर्धारित प्रारूप में बनाया जाए। साथ ही जिन ग्रामों में बन गया है कि रिपोर्ट से भी अवगत कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, डीडीएजी राममिलन सिंह परिहार, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages