चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ व बसंत पंचमी मेले को संपन्न कराने को मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल अजीत कुमार ने डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. एवं अपर मंडलायुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह के साथ रामघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बताया कि बिजली, पानी एवं सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों से
निरीक्षण करते मंडलायुक्त |
कहा कि सभी विभाग तत्परता से कार्य करें व सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। अधिशासी अधिकारी कर्वी को सफाई व्यवस्था के लिए कहा। इस मौके पर एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम, एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता सिंचाई एस.के. प्रसाद, ईओ कर्वी लालजी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment