सद्भावना मैच में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 3, 2025

सद्भावना मैच में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

बांदा, के एस दुबे । स्टेडियम में सोमवार को सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। जजेज एकादश और कर्मचारी एकदश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जजेए एकादशककी ओर से जनपद न्यायाीश ने 15 रन बनाए। गुनेन्द्र प्रकाश अपर जिला जज व अभिनव ने भी बेहतरीन पानी खेली। डॉ. विकास श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट के घायल हो जाने के कारण उनके सुपुत्र रूद्र श्रीवास्तव द्वारा जजेज एकादश की ओर से खेलते हुये दो चौके लगाकर महत्वपूर्ण पारी खेली गयी। इस मौके पर न्यायिक अधिकारीगण चन्द्रपाल, प्रथम अपर जिला जज, डाॅ. विकास श्रीवास्तव, अपर जिला जज, निरंजन चौरसिया

मैच के बाद मौजूद जिला जज, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी एकादश टीम के खिलाड़ी

अपर जिला जज, छोटेलाल अपर जिला जज, गुणेन्द्र प्रकाश/नोडल अधिकारी/अपर जिला जज, हेमन्त कुशवाहा अपर जिला जज, पल्लवी प्रकाश अपर जिला जज, व बीडी गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरिमा सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। कर्मचारी एकादश की ओर से रेशू ओझा, रोहित चौधरी, अनस सैफी, सौमित्र श्रीवास्तव, कपिल रावत, राजकुमार, राघवेन्द्र अजय, सन्तोष यादव, अमित कुमार, रामनरेश यादव व दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मैच के समापन के बाद जनपद न्यायाधीश ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण के मध्य आपसी सामंजस्य बेहतर रहने की तारीफ की गयी। इसी मैच में 9 वर्षीय लिटिल रुद्र श्रीवास्तव क्लॉस 4 का स्टूडेंट है, 8 रनों योगदान 2 चौक की मदद से दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages