नानाजी का सपना हमारा संकल्प, अंत्योदय की राह पर बढ़ रहा भारतः अमित शाह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

नानाजी का सपना हमारा संकल्प, अंत्योदय की राह पर बढ़ रहा भारतः अमित शाह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आध्यात्मिक व सामाजिक चेतना की भूमि चित्रकूट में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आगमन हुआ, जहां उन्होंने भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विशेष विमान से पहुंचते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस ऐतिहासिक मौके पर कथावाचक मोरारी बापू, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, कई संत-महंत व मप्र सरकार के मंत्रीगण मंच पर रहे। गृह मंत्री ने नानाजी के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा कि जब लोकतंत्र खतरे में था, तब नानाजी ने आपातकाल के दौरान संघर्ष कर लोकतंत्र की रक्षा की। उन्होंने सत्ता की राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रसेवा को प्राथमिकता दी। आज हम उन्हें सिर्फ याद नहीं कर रहे, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात कर भारत को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प भी ले रहे हैं। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने मूर्ति कलाकार को सम्मानित किया व संत मोरारी बापू को भगवान हनुमान की भव्य प्रतिमा भेंट की।  

 हेलीपैड पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत करते सीएम मोहन भागवत

तीन बड़े संकल्पः नानाजी की पुण्यतिथि, अंत्योदय पर मंथन व चित्रकूट के विकास का संकल्प

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि आज का दिन सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं, बल्कि संकल्प का दिन है। हम नानाजी देशमुख के अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने

कामतानाथ परिक्रमा मार्ग पर मप्र सीएम मोहन भागवत

राजनीति छोड़कर समाज सेवा को अपनाया और गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने का जो मार्ग प्रशस्त किया, उसे मोदी सरकार नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने नानाजी के विचारों को भारत की आत्मा बताया व कहा कि उनका योगदान अमिट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण बताया।



रामदर्शन व दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह व संत मोरारी बापू ने रामदर्शन के नए स्वरूप व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में सैकड़ों साधु-संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।  

कार्यक्रम में बोलतेे मप्र सीएम मोहन भागवत

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास - मुख्यमंत्री मोहन यादव  

वहीं कार्यक्रम में मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नानाजी देशमुख का सबसे बड़ा सपना था कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। आज बीजेपी सरकार उसी सोच को आगे बढ़ा रही है। गरीबों को राशन, मकान, शिक्षा और रोजगार’’ देने की दिशा में हम पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में बोलतेे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

कामतानाथ मंदिर में सीएम मोहन यादव का पूजन

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव व मप्र की नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी प्राचीन कामतानाथ


मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कामतानाथ स्वामी के दर्शन किए व विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages