खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के पैतृक गांव फतेहपुर टेकारी में महाशिवरात्रि पर्व पर उनके आवास से उनके छोटे भाई योगेश चंद्र शुक्ल की अगुवाई में आयोजित भगवान भोले शंकर वा माता पार्वती की भव्य शिव बारात हर वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ निकली गई, जो पूरे गांव में हजारों भक्तों के साथ झूमते गाते हुए भ्रमण करते हुए पुनः हमारे आवास पर शिव बारात का समापन हुआ, जहां पर दोपहर से भक्तों के लिए विशाल भंडारे की भी सुंदर व्यवस्था करवाई गई थी जहां पर हजारों भक्तों ने भंडारे
![]() |
भगवान शिव व माता पार्वती की बारात निकालते श्रद्धालू। |
का प्रसाद ग्रहण किया, भंडारा देर रात्रि तक सुचारू रूप से चलता रहा। इस अवसर पर हमारे खागा तहसील के उपजिलाधिकारी महोदय अभीनीत कुमार, क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय, खागा कोतवाल हेमंत कुमार मिश्र, खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, संघ के कृष्णस्वरूप सिंह, उमेश मौर्य, पत्रकार सुशील कुमार त्रिपाठी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, राकेश सिंह, कमला द्विवेदी, माया शिवहरे, जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, सुनील कुमार गुप्त समाजसेवी सभासद, राजेश चौधरी, अनिल साहू, अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, विजय अग्रहरी, मनोज शुक्ला, विकास केशरवानी, भूप यादव, डा आरसी राय, कमलेश बाजपेई, परिवेश जायसवाल, अतुल साहू, शमीम अहमद, धीरेंद्र शुक्ल, केके मिश्र, ताराचंद्र पाण्डेय, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment