फतेहपुर, मो. शमशाद । रीजेंसी डायग्नोस्टिक का मुख्य अतिथि पूर्व सासंद राज्यसभा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने डायग्नोस्टिक लैब का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायज़ा लिया। शुक्रवार को शहर के बाकरगंज छीकन टोला स्थित रीजेंसी डायग्नोस्टिक का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राज्यसभा अरविंद कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सपा सांसद डॉ अशोक पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रोपाइटर एहराद सिद्दीकी ने बताया
डायग्नोस्टिक का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व सांसद। |
कि सेंटर में सभी तरह की ब्लड जांच की सुविधा उपलब्ध होंगी साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित कमज़ोर एवं वृद्धजनों की समस्याएं को देखते हुए घर से ब्लड सैम्पल कलेक्शन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बताया कि सेंटर में रीजेंसी हॉस्पिटल जैसी ब्लड जांच के लिए आधुनिक मशीनों के सैम्पल भेजकर जांच रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चौहान, सपा जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार, सेराज उद्दीन प्रधान, कलीम उद्दीन, मो हंजला, सज्जाद हुसैन, हम्माद हुसैन हमजा, वहाज उद्दीन, मो0 जुराद उद्दीन, आरिफ शेख, मो0 इकबाल, अंबर सिद्दीकी, सुहैल अहमद हेमू, बीनू त्रिवेदी आदि रहे।
No comments:
Post a Comment