धनराशि मिली हैं तो शीघ्र पूरा कराया जाए आवासों का निर्माण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

धनराशि मिली हैं तो शीघ्र पूरा कराया जाए आवासों का निर्माण

गांवों में विकास संबंधी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाए

डीएम ने महुआ विकास खंड का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । डीएम जेण्रीभा ने मंगलवार को विकास खंड महुआ का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने आवासों के निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। कहा कि जिन लाभार्थियों द्वारा धनराशि प्राप्त होने के बाद आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया हैए उनसे शीघ्र आवास निर्माण कार्य पूरा कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध हैए उससे ग्रामों में विकास सम्बन्धी कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत समूहों को बीएमएम के द्वारा क्रेडिट लिंकेज कराये जाने एवं रिवाल्विंग फण्ड दिये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने इस

विकास खंड महुआ का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा

योजना के अन्तर्गत ऋण दिलाये जाने के लिए बैंको में लंबित आवेदनों का लीड बैंक मैनेजर एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों से समन्वय कर शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्य व पीएम आवास सर्वे किये जाने की जानकारी लीए जिस पर मनरेगा कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने पीएम आवास सर्वे का कार्य वार्ड वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने फैमिली आईडी पंचायत सहायकों के द्वारा पूर्ण विवरण सहित शीघ्र बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र पंचायत राज्य निधि व 15वें वित्त आयोग के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों के अवशेष निर्माण कार्यों को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एसबीएम फेसण्2 योजना के अन्तर्गत कार्यों तथा शौचालय निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में कार्यों को पूर्ण कराते हुए जीओ टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मॉडल गॉवों में मानक के अनुसार कराये जाने वाले अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा तथा मनरेगा व अन्य ब्लाक सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को समय से पूर्ण करायें। उन्होंने ब्लाक परिसर में पार्क को विकसित किये जाने तथा स्वच्छता रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद प्रजापति व एडीओ पंचायत सहित विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages