पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने भवन निर्माण के लिए दो लाख रुपये की मदद की घोषणा की
वन नेशनए वन एजुकेशन पर पूर्व मंत्री समेत अतिथियों ने दिया जोर
बांदा, के एस दुबे । शैक्षिक संगोष्ठी और वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को हुआ। इसमें इंग्लिश मीडियम विद्यालय की प्रगति पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए दो लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की। इसके साथ ही वन नेशन और वन एजुकेशन पर जोर दिया। अन्य अतिथियों ने भी विद्यालय निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। शैथ्क्षक संगोष्ठी में सेवानिवृत्त अधिकारीए कर्मचारी व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें शॉलए प्रशस्ति पत्रए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके पूर्व राष्ट्रीय प्रचारक के कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुये बुद्ध वंदना का पाठ किया। मध्य प्रदेश सतना के गंगासागर केवटए ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। स्वास्थ्य
![]() |
गोष्ठी के दौरान मंचासीन अतिथि |
विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद असफाक आलम ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रधान प्रतिनिधि व अधिवक्ता मोरजध्वज ने 20 हजार रुपये भवन निर्माण के लिए देने का आश्वासन दिया। इसी तरह सेवानिवृत्त चुनबाद बाबू श्रीवास ने भी 11 हजार रुपये का सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय एमएल वर्मा सभी सहयोग करने वालों का आभार जताया। राजबहादुर यादव परीक्षा नियंत्रक बन्देलखण्ड विश्वविद्यालयए झांसीए दवारिकेश यादव मण्डेला अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने अन्य पिछड़ा वर्ग को बाबा साहब व बुद्ध के विचारधारा पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मण्डेला जी द्वारा विद्यालय निर्माण के लिए भरपूर मदद करने की बात कही। इनके अलावा रोआब आलमए पूर्व महासचिवए दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने भी सहयोग की बात कही। जनपद महोबाए झॉसीए हमीरपुरए चित्रकूट से आए सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महेश साहिल शिक्षक ने किया। इस मौके पर डीके वर्माए प्रांतीय संयोजक सत्यस्वरूप सदस्य राष्ट्रीय कोर टीमए सुरेश कुमार राजाए रामकेशए शमीमए अब्दुल वहीद सिद्दिकीए आशीष गुप्ताए अखिलेश प्रकाशए अध्यक्ष दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघए धीरज निगमए मनोज कुमारए पवन कुमार झांसीए बृजमोहन महोबा व डीके वर्मा समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment