देश के बहुजनों को शासक वर्ग बनाने का मिशन है बीएसपी- शिवबाबू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 2, 2025

देश के बहुजनों को शासक वर्ग बनाने का मिशन है बीएसपी- शिवबाबू

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : बहुजन समाज पार्टी द्वारा मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रगौली सेक्टर के भदउरा बूथ व चित्रकूट विधानसभा के रौली कल्याणपुर सेक्टर के गोंडा गावं में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया। बसपा जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने कहा कि बीएसपी का संघर्ष देश के बहुजनों को शासक वर्ग बनाने का मिशन है। जिससे सर्व समाज के गरीबों, दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्ग मुस्लिम व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के अन्य लोग अपने पैरों पर खड़ें होकर आत्म सम्मान का जीवन जी सकें। कौंग्रेस, भाजपा, सपा की हुकूमत की नीयत व नीति में खोट होने के कारण गरीब वर्गों को मिले संवैधानिक व कानूनी अधिकारों को सही तरीके से लागू नहीं


किया जा सका। ऐसे में देश की तरक्की के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का होना जरूरी है। देश में एक मात्र सच्ची अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी के संगठन की मजबूत और सर्वसमाज में बीएसपी के जनाधार को कैडर के आधार पर बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरे तन-मन-धन से अपना संघर्ष लगातार जारी रखें। इस मौके पर बसपा के मंडल प्रभारी मान सिंह कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जगदीश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष प्रिंस कुशवाहा, बसपा नेता विनय कुमार पाल, चौतू राम वर्मा, रोहित सिंह पटेल, वीरेंद्र कुमार वीरेन पासी, विधानसभा अध्यक्ष मानिकपुर अरुण कुमार पाल, जिला महासचिव बसपा दरबारी लाल, जिला उपाध्यक्ष शिवबाबू गर्ग, सर्वेश कुमार वर्मा, भोंदू लाल सविता, गया दीन वर्मा, रावेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages