बैंक में ऋण के लंबित आवेदनों का नियमानुसार कराएं निस्तारण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

बैंक में ऋण के लंबित आवेदनों का नियमानुसार कराएं निस्तारण : डीएम

लाभार्थियों को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर लाभ दिलाएं विभागाध्यक्ष 

डीएम ने डीसीसी व डीएलआरसी की ली समीक्षा बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की प्रगति वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना के अंतर्गत रबी एवं खरीफ मौसम में हुई फसल बीमा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की प्रगति, पशुपालन एवं मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड विशेष कैंप की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास आदि की विस्तृत समीक्षा की। समस्त बैंकर्स को आवश्यक

बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।

दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के ऋण जमानुपात कम है उनको बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं के अंतर्गत ऋण के आवेदन बैंकों में लंबित है उनका नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण करते हुए वितरित किया जाये। जो आवेदन निरस्त किए गए उसकी जांच कर कारण स्पष्ट करें और जिन आवेदनों में छोटी-छोटी कमियां है या प्रपत्र नहीं है उनको पूरा कराते हुए लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया जाये। उन्होंने कहा कि जो ऋण स्वीकृत हो गए उनको ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक क्रेडिट लिंकेज के प्रकरण लंबित है उनको जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपायुक्त स्वतः रोजगार, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विभाग मे संचालित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को एलडीएम से समन्वय स्थापित कर समय से लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशानुसार सभी बैंक वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान चलाए की फोटो सहित रिपोर्ट से अवगत भी कराएं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बैंकर्स वार्षिक ऋण योजना का लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है उसमें विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, एलडीएम गोपाल कृष्ण, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उपयुक्त स्वतः रोजगार, समस्त डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages