महाशिवरात्रि 26 फरवरी को - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को

हर  वर्ष फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है इस वर्ष चतुर्दशी तिथि 26 फ़रवरी को सुबह 11:8 पर शुरू होगी और चतुर्दशी तिथि 27 फ़रवरी को सुबह 8:54 पर समाप्त होगी अर्ध रात्रि चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी को होने से  महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी  भगवान शिव की पूजा शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गई है। महाशिवरात्रि की पूजा में रात के समय की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. इस वर्ष श्रवण नक्षत्र का संयोग बन रहा है। ये योग सुबह से लेकर शाम 5:08 बजे तक रहेगा इसके उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा,चन्द्रमा मकर राशि में रहेंगे, परिध


योग रहेगा इस दिन  बुध, शनि और सूर्य तीनों कुंभ राशि में विराजमान होंगे , त्रिग्रही योग का निर्माण होगा । सूर्य बुध का बुधादित्य योग होगा  मान्यता है कि इस दिन शिव जी और माता पार्वती का विवाह हुआ था, महाशिवरात्रि पर्व शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के दिन शिवजी के भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिव-गौरी की पूजा करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं,महाशिव रात्रि पर शिव अराधना से प्रत्येक क्षेत्र में विजय, रोग मुक्ति, अकाल मृत्यु से मुक्ति, गृहस्थ जीवन सुखमय, धन की प्राप्ति, विवाह बाधा निवारण, संतान सुख, शत्रु नाश, मोक्ष प्राप्ति और सभी मनोरथ पूर्ण होते ह्रै, चार प्रहार की पूजा प्रारम्भ समय-  प्रथम प्रहर सायंकाल 06ः06 से,  द्वितीय प्रहर रात्रि 09ः12 से , तृतीय प्रहर मध्यरात्रि 12ः19 से, चतुर्थ प्रहर प्रातः 03ः26 से (फरवरी 27) प्रारम्भ होगा।

 निशिथ काल पूजा समय- रात 11ः54  से रात 12ः44  तक रहेगा
 
-  ज्योतिषाचार्य एस.एस.नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages