पुलिस लाइन ग्राउंड में बांदा ब्लू टीम से हुआ मैच
टॉस जीतने के बाद क्षेत्ररक्षण का निर्णय रंग लाया
बांदा, के एस दुबे । शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित वेटरंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गौतमबुद्ध नगर टीम ने जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और 18.5 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त किया। वेटरंस कप फाइनल मैच में गौतमबुद्ध नगर और बांदा ब्लू टीम के बीच मैच हुआ। बांदा ब्लू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौतमबुद्ध नगर टीम ने 18.5 ओवरों में तीन विकेट से मैच जीत लिया। चार ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट लेने वाले दीपक पुनिया मैन ऑफ द मच रहे। अनूप नागर ने 27 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। बांदा ब्लू की तरफ से प्रदीप गुप्ता ने तीन ओवर में सर्वाधिक 3 विकेट हासिल कर मात्र 16 रन दिए। बांदा ब्लू टीम के बल्लेबाज दिलीप सिंह ने सर्वाधिक 62 गेंद का
वेटरंस ट्राफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी। |
सामना करते हुए 65 रनों का योगदान अपनी टीम को देकर 128 रनों का टारगेट जीबी नगर टीम को दिया। इस फाइनल महा मुकाबला के अवसर पर अप विटनेस एसोसिएशन के सचिव गिरीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल राय ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जिला वेटरन्स क्लब के प्रदीप गुप्ता को, मैन ऑफ़ द मैच दीपक पूनिया और बेस्ट इमेजिंग बैटर दिलीप सिंह लाला को मिला। संरक्षक वासिफ जमा, संरक्षक चंद्रमौली भरद्वाज, डीवीसीए के अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना सहित टीम से दिलीप सिंह, राममिलन, मोहम्मद, जीतू, प्रदीप, शेखू, तरुण नंदा, हर्षित सिंह, जमशेद खान, पिंटू, बबलू कुशवाहा, दानिश नियाजी, रेहान बॉबी राय, करण सिंह कुटेबा जमा अभिषेक, साफे विजय गुप्ता शाहिद तमाम वरिष्ठ नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कमेंट्री अबरार अहमद, सुनील सक्सेना, अजय के द्वारा की गई। अंपायरिंग अजय सिंह, सौरभ जयसवाल और मैच की स्कोरिंग राजेश सिंह के द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment