मुहल्ले में मुनादि कराकर पुलिस ने मकान पर नोटिस लिखवाकर डाला ताला
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी नेता एवं गैंगस्टर हाजी रजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में एक बार फिर उनकी तीन करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क कर दिया गया। इस कुर्की कार्रवाई की चर्चा पूरा दिन जिले में होती रही। मुहल्लेवासी समेत लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते सुने गए। एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक नगर सुनील कुमार दुबे, कोतवाल तारकेश्वर राय राजस्व टीम के साथ शहर के अमरजई मुहल्ला पहुंचे। जहां मुहल्ले में मुनादि कराकर गैंगस्टर हाजी रजा के मकान नं0 205 को कुर्क किए जाने का ऐलान किया। तत्पश्चात वाल पेंटिंग के जरिए मकान पर नोटिस लिखवाकर गेट पर ताला डालकर सील कर दिया गया है। इसके अलावा जमीन गाटा सं0 297 रकबा 441 वर्ग मीटर को भी जब्त किया गया है। सीओ का कहना रहा कि लगभग तीन करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। यदि कोई व्यक्ति इस मकान व प्लाट का इस्तेमाल या किसी तरह की गतिविधि करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि गैंगस्टर अभियुक्त हाजी रजा पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। अवैध कार्यों से अर्जित की गई सम्पत्ति पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
गैंगस्टर के मकान पर ताला डालकर सील करते सीओ।
मकान पर चस्पा नोटिस को लेकर चर्चाएं गर्म
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गुरूवार को समाजसेवी नेता एवं गैंगेस्टर हाजी रजा की तीन करोड़ रूपए के कुर्क किए गए मकान व प्लाट के मामले को लेकर दिन भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। अमरजई मुहल्ला स्थित जिस मकान को पुलिस ने कुर्क किया है उस मकान की बाउण्ड्री पर नगर पालिका परिषद की एक नोटिस पहले से चस्पा थी। जिसमें मकान मालिक का नाम श्रीमती नजमा कौसर अली पत्नी मो0 अरशद लिखा हुआ है। इस नोटिस के जरिए भवन स्वामी से गृहकर व जलकर मांगा गया है। अगर इस नोटिस को आधार बनाया जाए तो भवन स्वामी नजमा कौसर अली रहाजी रजा की बहन है। इसी बात को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं होती रहीं।
No comments:
Post a Comment