विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, जीता इमाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 1, 2025

विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, जीता इमाम

तिंदवारी विकास खंड की सिंघौली ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ दंगल

तिंदवारी, के एस दुबे । विकास खंड क्षेत्र की सिंघौली ग्राम पंचायत में आयोजित विराट दंगल में नामी-गिरामी पहलवानों ने मल्ल युद्ध का प्रदर्शन किया। महिला पहलवानों की कुश्ती रोमांचक रही। विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर हौसलाफजाई की। विराट दंगल में अयोध्या के लक्ष्मण दास ने राजस्थान के शैतान सिंह को पटकनी दी, नेपाल के अरुण थापा ने राजस्थान के समी, को पराजित किया अलीगढ़ के आदिल ने राजस्थान के भीम सिंह को चित किया, हाथरस के वीरू बाथरूम ने गोधनी के छोटन को पराजित किया, महोबा के राजू ने गोरखपुर के सतीश को चारों खान

दंगल में मल्लयुद्ध के दौरान पहलवान।

चित किया। अयोध्या के बाबा ने राजस्थान की जीवन को पटकनी दी। रोमांचक मुकाबला मैं महिला पहलवान कानपुर की नीलू ने जागृति मरका पहलवान को पटखनी देकर वाहवाही लूटी। अन्य मुकाबलों में नीलू कानपुर संतोष इलाहाबाद की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही। ग्राम प्रधान अरुण कुमार शुक्ला कल्लू ने आए हुए पहलवानों का सम्मान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अरुण भाई पटेल, शिवपूजन प्रजापति, जौहरिया प्रजापति ,नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र साहू ,अभय प्रताप सिंह गणेश प्रसाद द्विवेदी, विकास साहू ,सूरज कुमार मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages