बबेरू, के एस दुबे । आदर्श किसान इंटर कॉलेज भभुवा के प्रवक्ता की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। प्रवक्ता की मौत होने से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। कस्बा निवासी 55 वर्षीय सन्तोष गुप्त पुत्र हरीकिशन कसौंधन, जो आदर्श किसान इंटर कॉलेज भभुवा में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता थे। शुक्रवार को विद्यालय से पढ़ने के बाद वापस घर
दिवंगत प्रवक्ता संतोष। फाइल फोटो |
आए और देर रात खाना खाने के बाद पत्नी अर्चना और बच्चों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी हालत बिगड़ गई। सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। पत्नी अर्चना समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment