चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में अपराध पर लगाम लगाने की मुहिम के तहत राजापुर थाना पुलिस ने चार जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान पर प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार के मार्गदर्शन में दारोगा इमरान खान व कन्हैयाबक्श सिंह ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापा मारते हुए आरोपियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में श्रीपाल (निवासी नादी तीरा, पहाड़ी), राजकरन (निवासी मलवारा, राजापुर), संतोष (निवासी कालिंजर, बांदा) व दिनेश (निवासी भैरमबाबा, राजापुर) शामिल हैं। मौके से कुल 14,350 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते व व्यक्तिगत तलाशी में 9,630 रुपये बरामद किए गए। पुलिस टीम में दारोगा इमरान खान, कन्हैयाबक्श सिंह, मुख्य आरक्षी अतीक खान, सिपाही चंदन विश्वकर्मा शामिल रहें।
No comments:
Post a Comment