चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में पेयजल संकट के समाधान के लिए भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों के तहत जल जीवन मिशन (हर घर जल) योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में विकासखंड मऊ में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) के निर्देश में आईईसी गतिविधियों का संचालन किया गया, जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वच्छ जल व जल संरक्षण के प्रति
![]() |
जल जीवन मिशन का जन-जागरूकता अभियान |
जागरूक किया गया। अभियान के तहत मेसर्स अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ ने ग्राम पंचायत परदवा, बेनीपुर पाली, बरहा कोटरा और बरियारी खुर्द में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रमों में गांव के प्रधान, जल सखी व पानी की टंकियों में कार्यरत कर्मियों को जल जीवन मिशन के प्रतीक चिह्नों वाले 13 फैब्रिक बैग, टी-शर्ट, कैप और राइटिंग पैड वितरित किए गए। साथ ही, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया गया।
No comments:
Post a Comment