चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सोमवार शाम भांगा-शिवरामपुर मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें शादी समारोह से लौट रही चार महिलाओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना शाम करीब साढे पांच बजे की है, जब ग्राम बैहयार थाना भरतकूप की चार महिलाएं शादी में खाना बनाकर वापस लौट रही थीं। तभी भांगा-शिवरामपुर मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची शिवरामपुर पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल
![]() |
मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी |
जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने राजाबेटी कुशवाहा (50) और श्यामपति विश्वकर्मा (70) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल संगीता विश्वकर्मा (45) का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जबकि प्रियंका विश्वकर्मा (35) को हालत नाजुक होने के चलते प्रयागराज रेफर किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर एसपी चित्रकूट ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया व समुचित इलाज के लिए सीएमएस से वार्ता की। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment