आर्य समाज मंदिर में पंच कुंडीय हवन यज्ञ और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर रविवार को आर्य समाज मंदिर बलखंडीनाका में पंच कुंडीय महायज्ञ और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, महासचिव समेत अन्य पदाधिकारियों, समाजसेवियों, चिकित्सकों आदि को सम्मानित किया गया। आर्य समाज मंदिर बालखंडीनाका में पंच कुंडीय यज्ञ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आर्य समाज समिति द्वारा सभागार में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष द्वारिकेश यादव मंडेला, महासचिव मनोज निगम लाला, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रसाद सोनी, आर्य समाज के वरिष्ठ सदस्य शिवप्रसाद आर्य, शिवमंगल आर्य, समाजसेवी अमित सेठ भोलू व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक डॉक्टर कमल शिवहरे को समिति के द्वारा माल्यार्पण, अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शानदार
![]() |
समारोह में सम्मानित किए गए अधिवक्ता संघ पदाधिकारी व अन्य। |
संचालन डॉक्टर विवेक आर्य ने किया। समिति के मंत्री रामेंद्र सिंह लाला ने आए हुए सभी अतिथियों व वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी आए हुए अतिथियों व वरिष्ठ जनों ने पंचकुंडीय यज्ञ में आहुतियां दीं। कार्यक्रम में समाज के समस्त कार्यकर्ता अधिवक्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, रामेंद्र सिंह, राम विशाल विश्वकर्मा, छेदीलाल यादव, सभाजीत, राममिलन पटेल, बृजेश द्विवेदी, प्रवीण निगम, संजय श्रीवास्तव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, सजल कुमार रेंडर, संत कुमार गुप्ता, राजेंद्र यादव, जयकरण वर्मा, कुलदीप श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, अखिलेश, शुभम गुप्ता, गोविंद श्रीवास्तव, यशवंत आर्य, रामेंद्र सिंह लाला, मंत्री आर्य समाज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment