वर्षा जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करना जरूरी : मंडलायुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

वर्षा जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करना जरूरी : मंडलायुक्त

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में आयोजित हुई मंडलीय जल संचयन गोष्ठी

बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में रविवार को मंडलीय जल संचयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे. रीभा और पद्मश्री उमाशंकर पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। आयुक्त ने कहा कि जल संचयन कार्यक्रम के तहत वर्षा जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करना है और छोट-छोटे कार्यों में जल के अनावश्यक दुरूपयोग को रोकने के साथ लोंगो में जल संचयन के प्रति जागरूकता लाना है। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगारकके संसाधन उपलब्ध कराकर सूबे को बेहतर राज्य बनाने का काम कर रहे हैं। इस मण्डल को मजबूत बनाना है तो जल संचयन के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने जल बचाव के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के उपायों पर जोर दिया। गाॅव एवं शहर को लोगों को पानी के अपव्यय से बचाना है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोंगो में जल संचयन के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने छात्रों, युवाओं, ग्रामीणों को जल संचयन के कार्य में सहयोग करने तथा जल संचयन के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी के साथ जल बचाव करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण अभियान के तहत तालाबों का निर्माण, वृक्षारोपण, मेेडबन्दी आदि कार्यों को करें। उन्होंने जल बचाव के लिए जल संगोष्ठी किये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलायें। युवाओं एवं बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनायें एवं उनकी रूचि के अनुसार शिक्षा के साथ खेलकूद व हाॅबी अपनाने दें। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोंगो को जल संरक्षण के प्रति जल शपथ दिलाई। पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि जल का संचयन व संरक्षण अतिआवश्यक है, क्योंकि दिन प्रतिदिन जल की आवश्यकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए खेत पर मेड़ और मेड़ पर पेड़ अवश्य लगायें।

दीप प्रज्जवलन कर गोष्ठी का शुभारंभ करतीं डीएम जे. रीभा, साथ में मंडलायुक्त अजीत कुमार व अन्य।

कार्यशाला में लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्मार्ट तालाब सिंचाई प्रणाली के अन्तर्गत नई कार्ययोजना संचालित किये जाने व भूमि संरक्षण विभाग द्वारा खेत तालाब योजना व अटल भूजल योजना के कार्यों की जानकारी देते हुए जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया। स्प्रिंक्लर सिंचाई के माध्यम से खेती के कार्यों में जल बचाव कर फसलों के उत्पादन व ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारी से बचाव व स्वच्छता के लिए अनावश्यक जल के प्रवाह को रोकने के लिए सोकपिट निर्माण कार्य किये जाने पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों द्वारा जल संरक्षण के लिए तालाबों के निर्माण व जीर्णोद्धार सहित भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द, नरैनी, बिसण्डा सहित ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधिगण, मण्डलीय जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages