जगद्गुरु ने श्रीराम वनगमन कथा का किया बखान
ओरन, के एस दुबे । कस्बे के एक मैरिज हाल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश द्विवेदी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन मंगलवार को कथा व्यास श्रीकामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने श्रीराम कथा का रसपान कराया। इस दौरान प्रभु के श्रीराम वन गमन कथा का बखान किया गया। चित्रकूटधाम से आए श्री राम कथा वाचक जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज ने भगवान श्रीराम के राज तिलक से वनवास तक की कथा सुनायी। महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम दशरथ के चार पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र थे। श्री राम अपने पिता की हर बात का पालन करते थे। चारों भाइयों में सबसे
![]() |
श्रीराम कथा का बखान करते जगद्गुरु |
बड़े होने के नाते राम को राजपाठ का भी बहुत ज्ञान था। हर समय अपने पिता दशरथ का हाथ बंटाते थे। जैसेण्जैसे प्रभु राम बड़े हुए तो दशरथ के मन में एक ही बात थीए कि वह अपने जीतेण्जीते राम को आयोध्या का राजा बना कर राज तिलक कर दूं। राजा दशरथ ने अपने राज्य में युवराज राम को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। पूरी आयोध्या नगरी प्रभु श्री राम के राज तिलक को उतावली थी। इसी बीच माता कैकई ने राजा दशरथ से वरदान मांगते हुए श्रीराम को वनवास भेजने व भरत का राज तिलक करने की बात कही। जैसे ही राजा महल से निकल दरबार में आए तो उन्होंने राज तिलक के स्थान पर प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास दे दिया। महाराज जी ने कहा कि श्री राम बिना कुछ सवाल किए अपने पिता राजा दशरथ की बातों को सुन वनवास के लिए जाने लगे। इसी बीच माता सीता और भाई लक्ष्मण भी उनके साथ वनवास के लिए निकल गए। स्वामी जी ने कहा कि आज के युवाओं को भी प्रभु श्री राम की कथा से प्रेरणा लेते हुए माता पिता की आज्ञा का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए। इस
![]() |
कथा श्रवण करते हुए श्रोता। |
अवसर पर चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी लंबरदारएपद्मश्री उमाशंकर पांडेयएसदर विधायक प्रकाश द्विवेदीए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेलए क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा बालमुकुंद शुक्लाए भाजपा नेता दिलीप सिंहए लाखन सिंहएजिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षितए जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी तथा डॉ धर्मेन्द्र त्रिपाठीए जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदीए अमर सिंह राठौर एडए राजभवन उपाध्यायए धनंजय करवरियाएमनोज कुमार द्विवेदी एडएराजकिशोर बाजपेईए सपा नेता विवेकविंदु तिवारीए सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक उदितनारायण द्विवेदीए प्रभाकर द्विवेदीएआशीष अनुरागीए रामबाबू त्रिपाठीए विमल द्विवेदीए राजेंद्र द्विवेदीए मार्तंड प्रताप द्विवेदीए लक्ष्मीकांत द्विवेदीए दीनदयाल द्विवेदीए राजाबाबू चतुर्वेदीए राजेंद्र मिश्राए रेवतीरमण पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment