सांसद के जनता दरबार कार्यालय का चेयरमैन ने किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

सांसद के जनता दरबार कार्यालय का चेयरमैन ने किया उद्घाटन

प्रथम व चौथे शनिवार को सदर, द्वितीय को बिंदकी व तृतीय को खागा में सुनेंगे समस्याएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नई तहसील रोड पीसीएफ गोदाम चौराहा पर जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल के जनता दरबार कार्यालय का शनिवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने फीता काटकर किया। सांसद ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले की देवतुल्य जनता ने अपना आशीर्वाद देकर उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम किया है। जिसके वह सदैव ऋणी रहेंगे। हर सुख दुख में खड़े रहेंगे। जिले के विकास के लिए सदन में हमेशा बात रखेंगे और उसे करवाने का भरसक प्रयास भी करेंगे। महीने के प्रथम व चौथे शनिवार को सदर, द्वितीय शनिवार को बिंदकी व तृतीय शनिवार को खागा में पीड़ितों की

कैंप कार्यालय में पीड़ितों की समस्याएं सुनते सांसद नरेश उत्तम पटेल।

समस्याएं सुनीं जाएंगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, चौधरी मंज़र यार, बलिराज उमराव एडवोकेट, वीरेंद्र यादव, महेंद्र बहादुर सिंह, डा अशोक पटेल, वली उल्लाह, दयालु गुप्ता, दलजीत निषाद, सुशील पटेल दोषी, गणेश वर्मा, हेमलता पटेल, रीता प्रजापति, केतकी यादव, संगीता पासवान, सूरजपाल रावत, मोईन खान, नन्द किशोर पाल, सुनील उमराव, जंग बहादुर मखलू, रविन्द्र यादव, विवेक उमराव, एड साबिर, राम बाबू यादव, मनोज यादव, सुघर लाल यादव एड, अरुण यादव, डा अमित पाल, देवेंद्र लोधी, संदीप कुमार माली, जगनायक सचान, उदय लोधी, शनि लोधी, धर्मपाल पटेल, अंकित यादव, सुहैल खान, नागेंद्र यादव, पवन द्विवेदी, फूल सिंह मौर्या, धीरेन्द्र मौर्या, मनोज लोधी, रामफल यादव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages