अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने सांसद को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण समाप्ति की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा/एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आवाहन पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष निधान सिंह के नेतृत्व में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल को पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति के लिए ज्ञापन दिया गया। साथ ही शिक्षक कर्मचारियों ने सांसद से आग्रह किया कि अप्रैल में चलने वाली लोकसभा के सत्र में हूबहू पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण के रोक विषय पर संसद में मजबूत चर्चा हो। जिससे देश के करोड़ों शिक्षक कर्मचारी एवं नौजवान अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। साथ ही सांसद के लेटर पैड पर प्रधानमंत्री के नाम पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण की समाप्ति के पक्ष में पत्र भी लिखने का आग्रह किया। सांसद ने शिक्षक एवं कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आगामी अप्रैल माह में लोकसभा के सत्र में मुद्दे को मजबूती

सांसद को ज्ञापन सौंपते मंच के पदाधिकारी।

से उठाया जाएगा। इस मौके पर लेखपाल संघ महामंत्री रावेन्द्र सिहं, पीडब्ल्यूडी अध्यक्ष मनोज सैनी, जल निगम अध्यक्ष महताब अली, राजेश सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल पाल, हेल्थ वर्कर्स संघ अध्यक्ष हेमचन्द्र चौधरी, फार्मेसी संगठन के अध्यक्ष अरुणेश सिंह, धर्मेंद्र साहू, महेंद्र मौर्य, उदित सचान, देवेन्द्र पाण्डेय, अरविंद विश्वकर्मा, राजेन्द्र तिवारी, नागेश पाण्डेय, जेपी यादव, अजयपाल, अनिल कुमार, संदीप यादव, पुनीत उत्तम, अशोक सिंह, विनोद, सुमित शर्मा, रामसेवक पाल, पुष्पेंद्र सिंह, सुमेर कुमार, धीरेंद्र पाल, राजीव सिंह, डा असमिया मजहर, राजकुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, संध्या गुप्ता, जुबैदा, शालिनी मौर्य, गोल्डी, अंजू, सुषमा, अर्चना, रेखा आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages