पत्रकार पुरोधा की प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने मनाई पुण्यतिथि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

पत्रकार पुरोधा की प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने मनाई पुण्यतिथि

प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर की चर्चा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद के नेतृत्व में पत्रकारों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। नवीन मार्केट स्थित संगठन के कार्यालय में एक सूक्ष्म गोष्ठी का भी आयोजन जिलाध्यक्ष मो. शमशाद की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संगठन के साथियों ने हिस्सा लिया। उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए श्री शमशाद ने कहा कि विद्यार्थी जी बड़े

 गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पदाधिकारी।

सुधारवादी किंतु साथ ही धर्मपरायण और ईश्वरभक्त थे। वक्ता भी बहुत प्रभावपूर्ण और उच्च कोटि के थे। यह स्वभाव के अत्यंत सरल, किंतु क्रोधी और हठी भी थे। कानपुर के सांप्रदायिक दंगे में 25 मार्च 1931 ई. को इनकी हत्या कर दी गई थी। पत्रकारिता के जरिए उन्होने स्वतंत्रता आंदोलन की धार दी थी। उनके बताए गए रास्ते पर चलने की आज जरूरत है। गोष्ठी के पूर्व प्रतिमा स्थल के आस-पास आने जाने वाले लोगों के बीच मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रमेश चन्द्र मौर्या, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रवीण सिंह, समद खान, मुकेश कुमार, शिवबरन, सतेन्द्र कुमार, जगन्नाथ प्रजापति, मो. मोबीन, अलीक अहमद सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages