मंदिर के रास्तों पर स्थित मांस बिक्री की दुकानें बंद कराई जाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 28, 2025

मंदिर के रास्तों पर स्थित मांस बिक्री की दुकानें बंद कराई जाएं

विश्व हिंदू परिषद ने चैत्र नवरात्र के मद्देनजर डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । आगामी 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र महोत्सव के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग की है कि मंदिर के रास्तों पर स्थित मांस बिक्री की दुकानों को बंद कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। विहिप जिलाअध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने बताया कि 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं, इस महीने में प्रत्येक हिंदू परिवार से माताएं बहने वह भक्तजन मंदिरों में जाकर विशेष पूजन अर्चना करते हैं। मन्दिर के मार्गो में अनेकों जगह मीट मांस की अवैध दुकानें स्थित हैं और वह दुकानदार उन रास्तों में मांस के टुकड़े फैला देते हैं, जिससे आस्थावान अपवित्र होते हैं और अनावश्यक विवाद उत्पन्न होते हैं। विहिप पदाधिकारियों ने कहा कि नगर व जनपद के सभी मंदिरों के रास्तों पर स्थित मांस बिक्री की दुकानों को चैत्र नवरात्रि के 10 दिन तक बंद कराने का आदेश जारी किया जाए। अन्यथा की स्थिति में संगठन स्वयं कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते विहिप पदाधिकारी।

विभागध्यक्ष अशोक ओमर, विभाग मठ मन्दिर प्रमुख शान्तनु चतुर्वेदी, जिला सहमंत्री रामप्रताप सोनी, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख फुलक मिश्रा, जिला समरसता प्रमुख चंद्रप्रकाश कबीर, जिला गौरक्षा प्रमुख अनिल बजरंगी, जिला सह गौरक्षा प्रमुख विकास गुप्ता, जिला सह संयोजक बजरंग दल बदलेश सिंह, जिला सहमिलन केंद्र प्रमुख प्रियांशु शिवहरे,अभिषेक पाण्डेय,नगर मंत्री मनीष मंगल, नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी रिंकू,महेंद्र चौहान,लोटन पहलवान, नवल प्रजापति,राहुल शिवहरे,अरविंद कुमार, सुलभ सहगल,विमल निगम, राम त्रिपाठी, नितिन सिंह,सचिन सोनकर, संदीप साहू,आर्यन साहू, नमन शिवहरे, अंकेश कोस्टा, लाला प्रजापति,आयुष शिवहरे सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages