मुहरवां पुल पर पुलिस की दबिश, सोलर पैनल चोरों की साजिश नाकाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 31, 2025

मुहरवां पुल पर पुलिस की दबिश, सोलर पैनल चोरों की साजिश नाकाम

तमंचा-कारतूस समेत चोरी का माल बरामद

शातिर गिरोह का नेटवर्क उजागर, चार गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में सोलर पैनल चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के चार सदस्यों को धर-दबोचा। इनके पास से 24 चोरी के सोलर पैनल, एक पिकअप वाहन, चार मोबाइल फोन, 2120 रुपये नकद, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में राजापुर थाना पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने की संयुक्त कार्रवाई के तहत की। पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी, जो सुनसान इलाकों से सोलर पैनल चोरी कर उन्हें बेचने का धंधा कर रहा था। 30 मार्च की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का माल लेकर एक पिकअप वाहन मुहरवां पुल से कौशांबी की ओर जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही संदिग्ध पिकअप वाहन मौके पर पहुंचा, पुलिस टीम को देखकर उसमें सवार बदमाश भागने लगे। लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने चारों को धर-दबोचा।  

एसपी के सामने पुलिस गिरफ्त में आरोपी चोर

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अमन सिंह पटेल (बाबूपुर थाना पहाड़ी), इरशाद उर्फ भिंडी (पहाड़ी थाना पहाड़ी), मनदीप सिंह ( अहिरा थाना रैपुरा) और प्रशांत कुमार (प्रसिद्धपुर थाना पहाड़ी) के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि इनमें से अमन सिंह पटेल व इरशाद उर्फ भिंडी पहले भी हत्या, लूट, अवैध हथियार रखने और चोरी के कई मामलों में वांछित रह चुके हैं। इरशाद उर्फ भिंडी पर तो पास्को एक्ट के भी गंभीर आरोप दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि बीते कई महीनों से सुनसान इलाकों और ट्यूबवेलों पर लगे सोलर पैनलों को उखाड़कर बेचने का काम कर रहे थे। 30 दिसंबर की रात भी इन्होंने ग्राम नादिन कुर्मियान में एक ट्यूबवेल से 33 सोलर पैनल चुरा लिए थे। इनमें से 9 पैनल निखिल उर्फ आदर्श नामक व्यक्ति के पास थे, जबकि 24 पैनल उनके ठिकाने पर छिपाए गए थे, जिन्हें बेचने के इरादे से वे पिकअप से ले जा रहे थे। साथ ही, आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि कुछ समय पहले उन्होंने ग्राम ओरा (थाना पहाड़ी) के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल से भी सोलर पैनल चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन गांव वालों की हलचल देख वे केवल एक पैनल लेकर ही भाग पाए थे। गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिए पुलिस अब इनके अन्य साथियों व चोरी का सामान खरीदने वाले लोगों की तलाश कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages