उच्चाधिकारियों सहित पुलिस मौके पर मौजूद, जांच में जुटी
फतेहपुर, मो. शमशाद । हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोहारी गांव में बुधवार देर रात एक दुकानदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। देर रात हाथ पैर बंधा शव मिलने और गले में काला निशान दिखने पर परिजनों ने गला घोंट कर हत्या किये जाने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने केस दर्ज करने की मांग करते हुए विरोध कर हंगामा किया। करीब आठ घंटे बाद सुबह एएसपी के पहुंचने और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर ग्रामीणों का ग़ुस्सा शांत हुआ और शव को उठने दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुराइनपुरवा मजरे लोहारी निवासी लगभग 28 वर्षीय सुभाष पुत्र छोटेलाल मवई कस्बे में कास्मेटिक की दुकान चलाता था। बुधवार को सेनपुर गांव में मेला था। सुभाष मेले में
![]() |
घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन। |
दुकान लगाए था। देर रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर सामान लेकर घर वापस लौट रहा था, परन्तु वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। परिजन उसे तलाशते हुए सेनपुर जा रहे थे। तभी रास्ते में लोहारी गांव के समीप उसकी बुलट ख़डी दिखी। उसमे दुकान का सामान बंधा था। सड़क किनारे सुभाष का हाथ पैर बंधा शव पड़ा था। उसका गमछा मुह में ठूसा था और गले में काला निशान था। उसका मोबाइल व पैसे गायब थे, जबकि एटीएम समेत अन्य कागज मौजूद थे। परिजनों ने लूटपाट कर दुकानदार की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताते हुए सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जिसका परिजनों ने विरोध किया। उनकी मांग थी कि पहले मोबाईल सर्विलांस पर लगा कर कातिलों को खोजा जाए और हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन परिजन शांत नहीं हुए। गुरुवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। एएसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही, जो भी तथ्य जांच में आएंगे उसी के तहत कार्रवाई करते हुए घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment