आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मौसमी बीमारियों के बारे में बच्चों को दी गईं जानकारियां

जसपुरा, के एस दुबे । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कस्बा जसपुरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार, 1 मार्च 2025 को एक स्वास्थ्य परीक्षण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बदलते मौसम में बच्चों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करना और उनका समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करना था। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. दीपक यादव, अधीक्षक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने किया। इस दौरान डॉ. अंकुर अवस्थी और अवधेश कुमार के साथ मिलकर कुल 82 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 9 बच्चे अस्वस्थ पाए गए, जिन्हें तत्काल उपचार प्रदान किया गया और आवश्यक दवाइयाँ दी गईं।

बच्चों का उपचार करते चिकित्सक।

स्वास्थ्य परीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें सही समय पर इलाज और दवाइयाँ उपलब्ध कराना था। इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति परिवारों को जागरूक किया गया और उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता बताई गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन पूनम गुप्ता ने बताया कि बदलते मौसम को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक यादव को सूचित किया गया, जिसके बाद शीघ्र ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। विद्यालय का स्टॉफ भी इस शिविर में मौजूद रहा और स्थानीय समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर इस अभियान में भाग लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages