शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए होली व रमजान का त्योहार : सीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए होली व रमजान का त्योहार : सीओ

अराजकता फैलाने वालां के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 

खागा कोतवाली परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक 

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी पर्व होली व रमजान को लेकर खागा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय ने की। बैठक में नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने भी शिरकत की। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने सभी का आभार जताया। सीओ बृजमोहन राय ने कहा कि होली का पर्व प्रेम का प्रतीक है। साथ ही रमजान का भी पवित्र माह चल रहा है, इसलिए हम सभी को दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। अगर कोई भी व्यक्ति त्योहारों में अराजकता फैलाकर त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करेगा, तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने होली के पर्व में रंगों का प्रयोग न करके गुलाल से होली खेलने की सलाह दी। नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने कहा कि कोई भी खाद्य व्यापारी मिलावटी सामानों की

पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते व्यापारी नेता एवं मौजूद सीओ, नायब तहसीलदार।

बिक्री न करें। अगर कोई भी व्यापारी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे की जगह सभी लोग दो साउंड सिस्टम लगा सकते हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि होली व रमजान का महीना हसीं खुशी के साथ मनाएं। अगर कहीं भी कोई भी विवाद की जानकारी किसी व्यक्ति को होती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार होली व रमजान का पवित्र माह एक साथ हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से नगर में सुबह के समय होने वाली विद्युत कटौती से त्योहारों के दौरान मुक्त किए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर अपराध निरीक्षक दिनेश शुक्ल, मझिलगांव चौकी प्रभारी विकास सिंह, कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक, विंदेश गिरी, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र, सौरभ सरोज, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, अनिल साहू, महबूब अहमद सिद्दीकी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशो के जिला महामंत्री राजेश सोनी, श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष केके मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages