कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त, सूक्ष्म,लघु मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर द्वारा आयोजित प्रबंधन विकास कार्यक्रम के अंर्तगत डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम डी.बी.एस. कॉलेज, गोविंदनगर में गत सप्ताह पांच दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रति बैच 25 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ .अनुपम दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डी.बी.एस.कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनिल मिश्रा ने आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग को महत्वपूर्ण तथा इसके प्रशिक्षण को वर्तमान दौर की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी
देते हुए सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र ,कानपुर के प्रभारी एवं सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि प्रबंधन विकास कार्यक्रम विकास आयुक्त, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित तथा सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर द्वारा सीएसजेएमयू इनोवेशन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पांच दिन चले कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के व्यख्यान हुए।अनिल त्रिपाठी ने कहा कि अब पढ़ाई का दौर बदल गया है और अब पढ़ाई मोबाइल और टैबलेट से हो रही है। कार्यक्रम में प्रति बैच 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भक्ति विजय शुक्ला, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा, अनिल त्रिपाठी एवं कार्यक्रम संचालक डॉ.अनुपम दुबे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment