व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में पहुंचकर की पुष्पवर्षा
फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को व्यापारी बंधुओं से उनके प्रतिष्ठानों में जाकर पुष्प वर्षा कर और अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी व जिलाध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में जीटी रोड से चौक, कोतवाली रोड, ज्वालागंज के व्यापारियों के पास जाकर होली पर्व की शुभकामना दीं। प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते कहा कि ऐसे समारोहों के आयोजन से जुड़ाव और स्नेह बढ़ता है। व्यापारी व्यस्त होने के कारण चाहते हुए भी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाता इसलिए हम सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि व्यापारियों के पास जाकर उन्हें
![]() |
होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल उड़ाते व्यापारी। |
होली की शुभकामनाएं देंगे। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने व्यापारियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि व्यापारियों के पास जाकर होली मिलन का उद्देश्य व्यापारी बंधुओं की एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस मौके पर श्रवण दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, संदीप श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, आशीष सिंह, जय किशन, धनंजय मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, सलामत अली, आकाश सिंह भदौरिया, अजीत विद्यार्थी, भवर सिंह, शिवम त्रिवेदी, उदय प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संजय गुप्ता, अनिल साहू, अंचल रस्तोगी, राज गुप्ता, विमल शुक्ला, मो0 इसराइल, गंगासागर, गोपाल, लकी साहू, रविशंकर गुप्ता, वैभव सिंह, शनि तिवारी, आदित्य सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment