ईद नजदीक आते ही बाजार में उमड़ रहे खरीददार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 22, 2025

ईद नजदीक आते ही बाजार में उमड़ रहे खरीददार

कपड़े, चूड़ियों व सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर उमड़ रही भीड़

फतेहपुर, मो. शमशाद । पवित्र रमजान माह का तीसरा अशरा शुरू हो गया है, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की बाजारों में चहल पहल शुरू हो गई है। चौक, लाला बाजार, चूड़ी वाली गली समेत कई अन्य जगहों के बाजारों में मुस्लिम समुदाय के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओ एवं युवतियों द्वारा रमजान की तैयारियों की खरीद फरोख्त के साथ ही ईद की खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है। रमजान में जहाँ खाने पीने की चीजों की खरीदारी की जा रही है वहीं ईद की तैयारिया भी शुरू हो चुकी है। ईद के उपलक्ष्य में बाजारों में नए उत्पादों की आमद रफ्त होने के साथ ही खरीददारी के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में सबसे अधिक भीड़ कपड़ों की दुकानों पर देखने को मिल रही है। इस बार भी महिलाओं की पहली पसंद रहे रेडीमेड सूट की जमकर खरीदारी की जा रही है। लेडीज एवं जेंट्स दोनों तरह के टेलरों की दुकानों पर भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

कपड़े की दुकान में खरीददारी करतीं महिलाएं।

कई टेलर तो ऐसे हैं जिन्होंने कपड़े लेने बंद कर दिए हैं। शहर के अलावा दूर दराज के गांव से भी लोग भी चौक बाजार स्थित दुकानों में पहुंच कर कपडे़ व अन्य मनपसंद सामान व अन्य चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। महिलाएं अपने साथ-साथ बच्चों के लिए भी आकर्षक कपड़े, जूते, चप्पल समेत घरेलू इस्तेमाल की अन्य चीजों की खरीददारी कर रही है। फुटवियर की दुकानों पर भी ईद की तैयारी का असर देखने को मिल रहा है। दुकानदारों द्वारा ईद के पर्व को देखते हुए युवाओं के लिए खासतौर पर नई डिजाइनों के फुटवियर मंगाए गए हैं। जिसमें युवाओं को सबसे अधिक पेशावरी सैंडल पसंद आ रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें शोकेस में सजाया गया है। चूड़ी गली व उसके आस-पास स्थित सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों में महिलाओ एवं युवतियों को चूड़ी एवं अन्य सौंदर्य प्रसाधनों की खरीददारी आरंभ हो चुकी है। चौक बाजार स्थित एक दुकानदार ने बताया कि जैसे जैसे ईद के दिन करीब आते जाएंगे मार्केट में रौनक बढ़ने के साथ ही लोगों की जबसदस्त भीड़ उमड़ेगी। बताते चलें कि पवित्र रमजान माह के तीस रोजो के बाद आने वाला ईद पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है। जिसमे मुस्लिम समुदाय द्वारा नए कपड़ों के आलावा जरूरत के अन्य घरेलू सामानों की जबरदस्त खरीददारी की जाती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages