सीएम योगी से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 24, 2025

सीएम योगी से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल

जिले के विकास कार्यों पर हुई चर्चा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने उनके 5, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को होली की शुभकामनाएँ दीं तथा बैंक संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। भेंट में पंकज अग्रवाल ने जिले में हो रहे विकास कार्यों, जनसमस्याओं एवं आवश्यक सुधारों से मुख्यमंत्री

सीएम योगी को प्रतिमा भेंट करते डीसीबी चेयरमैन

को अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता को रेखांकित किया व जनता की अपेक्षाओं पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व जिले के विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया। कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है व प्रत्येक जिले में सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages