फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से लोग परेशान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 11, 2025

फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से लोग परेशान

फतेहपुर, मो. शमशाद । आबादी क्षेत्र में संचालित हो रही टायर व बैटरी फैक्ट्री से उठते धुएं से फैलते प्रदूषण से आस-पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर धुआं व प्रदूषण फैलता रहता है, जिसके कारण श्वास से जुड़ी परेशानियां होने लगी हैं। फैक्ट्रियों से निकलने वाला वेस्ट मेटेरियल के कारण सौरा, मलवां, चक्की, बरौरा, चांदनी समेत एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोग कई तरह के बीमारियों से ग्रसित हो गए है। इन्हें सांस व फेफड़ों की बीमारी के साथ आंखों में जलन की शिकायत थी। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों में होती थी। लोगों ने बताया कि बैट्ररी व केमिकल कम्पनी से वेस्ट मटेरियल, चिमनी से निकल रहे धुंए से लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। ट्रायल व

फैक्ट्री से निकले कचरे से उठता धुंआ।

बैटरी फैक्ट्री में बचे गंदे मेटेरियल को नहर किनारे फेंक कर रात में जलाया जाता है। इंडस्ट्रियल क्षेत्र के दर्जनों फैक्ट्रियों के पानी एक गड्ढे में गिरता है, जो तालाब का रूप ले लिया है। इस कारण एक किलोमीटर क्षेत्र के चापाकल से दूषित पानी निकलता है। हरे-भरे खेत बंजर हो गए है। सौरा इंडस्ट्रियल के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण से हो रही समस्याओं को युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को लिखित शिकायत की थी। जिस पर अभी तक जांच चल रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages