यूरो किड्स ग्रेजुएशन डे में झूमे बच्चे और अभिभावक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

यूरो किड्स ग्रेजुएशन डे में झूमे बच्चे और अभिभावक

श्रीनाथ विहार में हुआ आयोजन, पीजी कक्षा के बच्चों को किया गया पुरस्कृ़त

बांदा, के एस दुबे । शहर के श्रीनाथ विहार में शनिवार को यूरो किड्स ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ ही अभिभावक भी झूमे। बाद में पीजी क्लास के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथियों डॉ नरेन्द्र गुप्ता, अकादमिक निर्देशिका वृंदा विजय जिनराल, प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी शिवेंद्र श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज राजेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालय की निर्देशिका संध्या कुशवाहा ने अतिथियों का बैच अलंकरण कर हार्दिक स्वागत किया। बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके भावी जीवन के लिए आशिर्वचन दिए। यूरो किड्स के बच्चों को ट्राफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया| जिनमें यूरो किड्स के पीजी कक्षा के बच्चों में प्रथम पुरस्कार यशस्वी निषाद, द्वितीय पुरस्कार मयंक यादव व तृतीय पुरस्कार तेजस्विनी

बच्चे को पुरस्कृत करते अतिथि।

प्रकाश और नर्सरी कक्षा के प्रथम पुरस्कार आरिज़ खान, द्वितीय पुरस्कार ईवान्या व तृतीय पुरस्कार आदित्य और यूरो जूनियर कक्षा के प्रथम पुरस्कार आर्या, द्वितीय पुरस्कार अक्षत व तृतीय पुरस्कार साम्भावि व यूरो सीनियर कक्षा के प्रथम पुरस्कार अनन्या, द्वितीय पुरस्कार प्रांजल यादव एवं तृतीय पुरस्कार आराध्या इसके अतिरिक्त अन्य सभी छात्र-छात्राओ को सर्टिफिकेट, मैडल और ट्राफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही कुछ छात्र-छात्राओ को विशेष पुरस्कार मोस्ट प्रोमीसिंग स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर, मोस्ट पन्चुअल स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर, मोस्ट डेलिगेंट स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर, मोस्ट डिसेंट स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर एवं अभिभावक को एक्टिव पैरेंट ऑफ़ दी इयर अवार्ड से सम्मामित किया गया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओ व अभिभावकों में उत्साह और खुशियों का माहौल बना रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, अकादमिक निर्देशिका वृंदा विजय जिनराल, प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी शिवेंद्र श्रीवास्तव और प्रधानाचार्य भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज राजेंद्र सिंह और शिक्षिकाएं कोपल यादव, हिमांशी गुप्ता, मेहरुन्निशा, अंशिका त्रिपाठी, अंशिका श्रीवास्तव, संदीपिका तिवारी सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages